हिमाचल प्रदेश में कोरोना महामारी के बीच शनिवार को राहत भरी खबर आई। प्रदेश में एक ही दिन में रिकॉर्ड 28 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 20 हमीरपुर के हैं। इसके अलावा 4 कांगड़ा, तीन मंडी और एक कुल्लू का मरीज ठीक हुआ है। कुल्लू एक बार फिर कोरोना मुक्त जिला हो गया है। शनिवार को हिमाचल मेंअब तक 11 नए कोरोना संक्रमित मरीज भी सामने आए हैं। इनमें चार कांगड़ा जिले और 1 सोलन से 6 हमीरपुर से आए हैं इसमें दुःखद ये है कि सोलन के बीबीएन इलाके में पहले से पॉजिटिव महिला का 11 साल का बेटा पॉजिटिव निकला है। इसके अलावा मंडी जिले के नगवाईं का एक 23 वर्षीय युवक (टैक्सी चालक) चंडीगढ़ में कोरोना पॉजिटिव निकला है। वह एक हादसे के बाद पीजीआई में दाखिल था। गौरतलब है कि अभी 1000 से ज्यादा सैम्पल की रिपोर्ट का इंतजार है
