2 अप्रैल को ऊना में तीन तब्लीकि जमात के लोगोबा की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के एक हप्ते रिपोर्ट अब नेगेटिव आई है। पहले ये तीनो पॉजिटिव थे और उपचार के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज रखा गया था। यहां उपचार के दौरान अब दोबारा सेम्पल लेने के बाद रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। इनकी सेहत में भी सुधार आया है। यह अम्ब के नकडोह से थे। अभी इनको अस्पताल आइसोलेशन में भर्ती किया गया है एक बार फिर इनके सैम्पल होने है फिर रिपोर्ट आने के बाद ही तय होगा कि इनको अस्पताल में रखना है कि होम कोरण्टाईन में रखना है
