मुख्यमंत्री जयराम सदन ने कहा :चीन में जब ये वाईरस फैला तो किसी नेगंभीरता से नही लिया लेकिन अब ये महामारी का रूप धारण कर चुकी हैं
भारत मे 393 मामले सामने आए, 7 की मौत भी हुई है जनता कर्फ़्यू का हिमाचल में भरपूर समर्थन मिला है
हमने सभी दलों के साथ इस मामले पर बैठक की है 1237 लोग आइसोलेशन में थे 428 लोगो ने 28 दिन पूरे कर लिए है 56 मामले नेगेटिव और दो पॉजिटिव पाए गए है किसी भी परमानेंट या डेलीवेजरों की सैलरी काटी नही जाएगी
अफवाहों से बचना जरूरी है हमने मीडिया से साझा करने का प्रयास किया है
हिमाचल के सभी वर्गों के जनता कर्फ़्यू का भरपूर समर्थन किया मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि पूरे प्रदेश में लाकडॉन की घोषणा करता हूं अगले आदेश तक लागू करता रहेंगे प्रदेश में किसी तरह से राशन कि कमी नही है

