कोरोना राहत :पालमपुर में प्रशासन घरद्वार पहुँचाएगा  सब्जी फल व जरूरी सामान- एस डी एम

कोरोना राहत :पालमपुर में प्रशासन घरद्वार पहुँचाएगा सब्जी फल व जरूरी सामान- एस डी एम

अनूप धीमान पालमपुर


हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला पालमपुर और आसपास के क्षेत्रों में लोगों की सुविधा के लिये प्रशासन ने घर द्वार सब्जी फल पहुंचने की सुविधा देने का प्रावधान किया है । पालमपुर के साथ लगते क्षेत्र के लोग अपनी सब्जी फल इत्यादि की डिमांड और अन्य किसी प्रकार की सुविधा प्राप्त करने तथा किसी भी समस्या के निदान के लिये मोबाइल no 88942 34009 पर whatsaap या बात कर सकते हैं। यह जानकारी एसडीएम पालमपुर धर्मेश रमोत्रा ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *