शिमला
चीन में कोरोना वायरस के बीच चीन के 5 नागरिकों के चुपचाप शिमला पहुंचने से हड़कंप मच गया है। ये भटाकुफर के एकहोम स्टे में रह रहे हैं और पिछले दो दिन में शहर में घूमे भी हैं। ये सूचना मंगलवार को जिला प्रशासन को मिलते ही इसे जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के ग्रुप शेयर किया गया और सरकारी अमले में हड़कंप मच गया।
डिप्टी कमिश्नर शिमला ने एसपी शिमला और सीएमओ को इनकी स्क्रिनिंग और निगरानी की प्रक्रिया पूरी करने के आदेश दिए। ये सभी नागरिक चीन के हुबेई प्रांत से हैं। ये कोलकाता के रास्ते इंडिया आए हैं और कोलकाता में 28 जनवरी को लैंड किए थे। हैरानी की बात है कि इन्हें तब भी निगरानी में नहीं रखा गया। अभी ये दो दिन तक शिमला में है। जिला प्रशासन के पास अभी ये सूचना नहीं है कि ये शिमला में कहां-कहां घूमे हैं और इनकी मूवमेंट क्या रही है। ये शिमला के भटाकुफर में किसी होमस्टे में रुके है अब इन पर शिमला का स्वास्थ्य अमला पूरी निगरानी कर रहा है जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी शिमला डॉ जितेंद्र कुमार ने कहा कि जिलाधीश शिमला अमित कश्यप के आदेश के बाद इन पर निगरानी की जा रही है ये पांच लोग है अभी एक दो दिन शिमला में है उनको कहा गया है कि आप लोग भीड़ भाड वाले एरिया में न जाए इन पर हमारी पूरी निगरानी हैं
।