शिमला।
हिमाचल में कोरोना वायरस के महामारी घोषित होने के बाद आईजीएमसी में खांसी, जुखाम, गले में खराश और फ्लू के मरीजों के लिए अलग से फ्लू ओपीडी शुरू की है। लोग ओपीडी में 24 घंटे कभी भी जांच को आ सकते हैं। इसके अलावा कोरोना के पीड़ित मरीजों के लिए आईजीएमसी में 45 बिस्तर का आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है, जबकि ऑब्जरवेशन में रखे गए मरीजों के लिए परिमहल स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र को चिन्हित किया गया है। आईजीएमसी के एम एस डॉ. जनक राज ने बताया कि प्रदेश सरकार कि एडवाइजरी के बाद स्पेशल फ्लू ओपीडी बनाई गई है, जिसमें मरीज के टेस्ट किए जाएंगे, ताकि अन्य लोगों को यह महामारी न फ़ैल सके। अस्पताल प्रशासन इसको लेकर पूरी तरह से सतर्क हैं पूरी। उन्होंने कहा कि एतिहात बरती जा रही हैं