कोरोना वायरस को लेकर जहां प्रशाशन अपनी सतर्कता बनाये हुए हैं वहीं पालमपुर पुलिस भी कोरोना को लेकर सतर्क हो गयी है। पुलिस ने पालमपुर व बैजनाथ के सभी होटलों में दस्तक दे कर होटलों में आने वाले मेहमानों के बारे जानकारी एकत्रित की कि कहीं को कोरोना संक्रमित व्यक्ति तो नहीं ठहरा है ।वहीं यह भी जाना कि होटल में सी फॉर्म भर जा रहा है या नहीं। dysp पालमपुर अमित शर्मा ने कहा कि पुलिस ने पालमपुर व बैजनाथ के सभी होटलों का औचक निरीक्षण किया व सी फेम को लेकर जानकारी हासिल की ।और यह सुनिश्चित किया कि हर होटल में सी फॉर्म भरे जाएं ।वहीं उन्होंने ने कहा की सभी होटलों के निरक्षण में किस भी तरह की लापरवाही नहीं पाई गई ।।
