अम्बाला से भागे कोरोना वायरस के संदिग्ध की हिमाचल प्रदेश में छिपे होने की आशंका है। इस कारण खुफिया एजेंसी व स्वास्थ्य विभाग के हाथ पांव फूल गए हैं। हरियाणा से भागे अकरम खान नाम के व्यक्ति की कसौली में छिपे होने की आशंका जताई जा रही है। यही कारण है कि स्वास्थ्य विभाग व खुफिया एजेंसी कसौली में उसकी तलाश कर रही है। हालांकि, उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा है।
अकरम खान कुछ दिन पूर्व अपने साथी के साथ कुवैत से आया था। उसका वह साथी कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज है, हालांकि उसकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है। यही कारण है कि स्वास्थ्य विभाग ने उसे निगरानी में रखा था, लेकिन वह वहां से भाग कर कसौली या हिमाचल के किसी अन्य भाग में जा छिपा है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एनके गुप्ता ने बताया स्वास्थ्य विभाग की टीम पुलिस के साथ कसौली में अम्बाला से भागे कोरोना संदिग्ध के साथी अकरम खान की तलाश कर रही है। वहीं पुलिस सूत्रों का कहना है कि ऐसे व्यक्ति की खोज कसौली में की जा रही है।