चम्बा जिला के रजेरा- गागला संपर्क मार्ग पर रजेरा के समीप आल्टो कार नंबर एच पी 01 सी 1109 के खाई में गिरने से मां- बेटी की मौत हो गई। कार में पांच लोग सवार थे। चालक को छोड़कर चारों अन्य एक ही परिवार के सदस्य थे। मंगलवार सवेरे यह कार रजेरा के पास अनियत्रित होकर पहाड़ी से लुढक कर भरमौर एनएच पर जा गिरी। परिणामस्वरूप बेटी रंजना की मौके पर मौत हो गई, जबकि मां वीना ने अस्पताल में दम तोड़ा। घायलों में चालक अमित वासी गांव रजेरा, शुभम और सपना दोनों वासी गेहरा शामिल है। अस्पताल में उपचाराधीन सपना की हालत नाजुक बनी हुई है।
