चौपाल :कार खाई में गिरने से दो सगे भाइयों सहित 3 की मौत,जानिए पूरी खबर

चौपाल :कार खाई में गिरने से दो सगे भाइयों सहित 3 की मौत,जानिए पूरी खबर

राजधानी शिमला (Shimla) के उपमंडल चौपाल के खिड़की में एक कार (Car) गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में शादी से लौट रहे तीन युवकों की मौत हो गई। यह युवक घर से सुबह निकले थे, लेकिन हादसे का पता शाम दो बजे के बाद लगा। जब लोग खाई में उतरे तो वहां पर तीनों युवकों के शव बरामद हुए। वहीं, पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से मृतकों के शवों को खाई से निकालने की जद्दोजहद में लगी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार उपमंडल चौपाल (Chopal) से लगभग 14 किलोमीटर दूर खिड़की व मडावग के बीच एक कार करीब 600 मीटर गहरी खाई में गिर गई। जिससे कार में सवार दो भाइयों (Two Brother) सहित तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। यह तीनों युवक बमटा में एक शादी समारोह से अपने घर छैला की ओर जा रहे थे।

बताया जा रहा है कि यह लोग बमटा से सुबह 9.00 बजे घर के लिए निकले थे, लेकिन शाम तक घर ना पहुंचने पर घर वालों ने इनकी तलाश शुरू की और पुलिस थाना देहा में भी इसकी शिकायत दर्ज करवाई। देहा से पुलिस टीम  ने इन युवकों को ढूंढना शुरू किया साथ ही मडावग की पुलिस चौकी और चौपाल थाने के पुलिस अधिकारियों को भी इसकी सूचना दी गई। जब पुलिस टीम व स्थानीय लोग इनकी तलाश (Search करते हुए खिड़की से 1 किलोमीटर दूर गांव के पास पहुंचे तो वहां पर ढांक पर गाड़ी के कुछ टुकड़े फंसे हुए दिखे। शक के आधार पर जब ढांक से नीचे उतर कर देखा गया तो तीनों युवक मृत (Dead) पाए गए।

पुलिस टीम स्थानीय लोगों की मदद से शवों को ढांक से बाहर निकाल रही है। मृतकों में रमेश कुमार पुत्र दुर्गादत्त गांव चुड़ैल तहसील ठियोग, सुरेश कुमार पुत्र दुर्गादत्त गांव चुड़ैल तहसील ठियोग, संजू पुत्र मोहनलाल गांव चुडैल तहसील ठियोग के रूप में शामिल है। उधर, डीएसपी चौपाल राजकुमार का कहना है कि शवों को खाई से निकाला जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *