चौपाल (शिमला)
ठियोग से चौपाल की तरफ आ रही एक कार रयूणी के नज़दीक गलू में हादसे का शिकार हो गई। हादसे में एक व्यक्ति ने चौपाल अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक गाड़ी में 5 लोग सवार थे कार गलू पंहुची तो अनियंत्रित होकर करीब 50 मीटर सड़क से नीचे जा गिरी इस हादसे में घायल चौकिया निवासी मोहन सिंह की चौपाल अस्पताल में दम तोड़ दिया मौत हो गई। जबकि 4 अन्य घायल में से तीन गंभीर घायलों को फस्ट एड के बाद आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया और एक मामूली घायल को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है पुलिस दुर्घटना के कारणो की जाँच कर रही हैं