चौपाल से सटी उत्तराखंड सीमा के पास  चौपाल के 4 युवकों की कार दुर्घटना में मौत, मुख्यमंत्री ने शोक जताया

चौपाल से सटी उत्तराखंड सीमा के पास चौपाल के 4 युवकों की कार दुर्घटना में मौत, मुख्यमंत्री ने शोक जताया

हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड की सीमा मीनस छामर्री मोड़- विकासनगर सड़क पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त चौपाल क्षेत्र से संबंध रखने वाले 4 युवकों की मौके पर ही मौत/- मृतकों की पहचान-1 . मोहित उर्फ गिन्नी पुत्र स्वर्गीय कान्हा सिंह – गांव कलारा तहसील नेरवा।2. तनु जिंटा पुत्र केवल राम जिंदा गांव दियालडी।3. संजय कुमार पुत्र स्वर्गीय मस्त राम गांव बागाहर चौकी तहसील चौपाल।4. संदीप पुत्र आत्माराम गांव चाड़चधार शामिल है।

.
मुख्यमंत्री सुखबिंदर सिंह सुक्खू ने अपने शोक संदेश में कहा कि उत्तराखंड सीमा पर मिनस के साथ एक कार नदी मे गिरने से चौपाल व नेरवा के चार युवकों की दर्दनाक मौत की दुःखद खबर आई है। भगवान मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करें व परिजनों को इस दुख को सहने की शक्ति दे । लोकल प्रशासन से अनुरोध है कि वो पीड़ितों के परिवारों को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाएं।
ॐ शांति ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *