हिमाचल मंत्रिमंडल के नए चेहरे, राकेश पठानिया, सुखराम चौधरी और राजेंद्र गर्ग होंगे जयराम सरकार के नए मंत्री… आखिरी वक्त में कोई बड़ा उलटफेर न हुआ तो कल यही तीन राजभवन में लेंगे मंत्री पद की शपथ .. किशन कपूर के लोकसभा सांसद बन जाने के बाद ,अनिल शर्मा के बेटे आश्रय शर्मा के कांग्रेस में जाने के बाद अनिल शर्मा को मंत्री पद से इस्तीफ़ा देने और विपिन परमार को विधानसभा अध्यक्ष बनाएं जाने के बाद से 3 मंत्री पद खाली चल रहे थे एक साल के लंबे अंतराल के बाद कल राजभवन में शपथ की तैयारी पूरी 30 जुलाई सुबह 11:15 पर शुरू होगा शपथ ग्रहण समारोह होगा और उसके बाद का कार्यक्रम राज्य अतिथि ग्रह पीटरहाफ में होगा ,सचिवालय में पहले ही तीनों मन्त्रियों के लिए कमरे तैयार कर दिए गये है