ज्वालामुखी विकास सभा (पंजीकृत) दिल्ली के प्रधान श्री अमर चंद कमल तथा कोषाध्यक्ष श्री सुरेश कुमार ने ज्वालामुखी मैं एस.डी.एम ज्वालामुखी, श्री अंकुश शर्मा जी, डी.एस.पी श्री तिलक राज जी ज्वालामुखी, इंजीनियर विभु शर्मा पत्रकार अमर उजाला, श्री नीतीश ठाकुर पत्रकार पंजाब केसरी, कौशल विकास निगम के निर्देशक श्री मुनीष शर्मा को उनके द्वारा करोना वारिस के उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया!
सभा के महासचिव श्री राकेश चंद्र ने कहा कि सभा के द्वारा श्रीमती सीमा संख्यान अध्यक्ष, बिटिया फाउंडेशन शिमला, नितिन कुमार बीडीसी कथोग, आर्किटेक्ट अनूप धीमान, रिपोर्टर जनता टीवी पालमपुर, ग्राम पंचायत लुथान के प्रधान श्रीमती सरोज कुमारी, व श्रीमती सरोज भारद्वाज, ग्राम पंचायत प्रधान दरीण (गगरुही)और पंचायत सचिव सिल्ह श्री उदय सिंह को डिजिटल प्रशस्ति पत्र से नवाजा गया.ज्वालामुखी विकास सभा ने हिमाचल और दिल्ली में जरूरतमंद लोगों को राशन आदि वितरित कर रही है विकास सभा दिल्ली ने पीएम केयर फंड में ₹31000 का योगदान भी दिया है सभा के प्रधान श्री अमर चंद कमल वरिष्ठ उप- प्रधान श्री जोगिंदर सिंह महासचिव राकेश चंद्र, आई. टी. सचिव श्री अंकित कुमार ,श्री प्यार सिंह, श्री रमेश चौधरी, डॉक्टर संजय शर्मा श्री पुरुषोत्तम ठाकुर और श्री मिलाप चंद समाज सेवी उपस्थित
रहे है !
