तब्लीकि जमात में शामिल हुए लोग सहयोग करे प्रशासन को 5 बजे तक  बता देअन्यथा कठोर कारवाई होगी-जयराम ठाकुर

तब्लीकि जमात में शामिल हुए लोग सहयोग करे प्रशासन को 5 बजे तक बता देअन्यथा कठोर कारवाई होगी-जयराम ठाकुर


मरडी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि अगर कोई व्यक्ति निजामुद्दीन तब्लीगी जमात या फिर विदेश से लौटा है, वह शाम पांच बजे तक खुद जानकारी पुलिस या प्रशासन को दें। इसके बाद अगर पुलिस को पता चलता है कि कोई तब्लीगी जमात या विदेश से आया है तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट 2005 के साथ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज होगा। डीजीपी कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस धारा 307 अटेंप्ट टू मर्डर के तहत भी मामला दर्ज करेगी। अगर किसी की लापरवाही से किसी की मौत होती है तो 302 (हत्या की धारा) लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इसलिए जो भी तब्लीगी जमात से लौटा है या फिर विदेश से और जानकारी नहीं दी है, वह पांच बजे तक जानकारी दें।डीजीपी एसआर मरड़ी ने बताया कि अब तक तब्लीगी जमात से जुड़े मामलों में 17 एफआईआर 50 लोगों के खिलाफ दर्ज की हैं। साथ ही 270 से अधिक क्वारंटाइन में हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल में अभी कोरोना पाजिटिव छह मरीज हैं। तीन मरीज डा राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज, अस्पताल टांडा और तीन आईजीएमसी शिमला में हैं।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी तब्लीगी जमात से लौटे लोगों से पांच बजे तक जानकारी देने का आग्रह किया है। एक वीडियो संदेश जारी करते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि जिस तरह का सहयोग सरकार को मिलने चाहिए उस तरह का सहयोग नहीं मिल रहा है। इसलिए सरकार ने यह निर्णय लिया है। तब्लीगी जमात से लौटे लोग संबंधित डीसी, एसपी या फिर सीएमओ को जानकारी दे सकते हैं। लोग खुद ही जानकारी दें। कड़े कदम उठाने के लिए मजबूर ना करें। अन्यथा हम कठोर कार्रवाई करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *