12 मार्च को एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में होने जा रहे भारत व साउथ अफ्रीका के बीच क्रिकेट मैच के लिए दोनों टीमें गगल हवाई अड्डा पहुंच गईं हैं। मंगलवार को टीम इंडिया व साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी विशेष विमान से कांगड़ा के गगल एयरपोर्ट पहुंचे। इसके बाद सभी खिलाड़ियों का एयरपोर्ट पहुंचने पर एचपीसीए के पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया! दोनों टीमों के खिलाड़ी सड़क से होते हुए एचपीसीए के होटल द पवेलियन के लिए रवाना हो गए। दोनों टीमों के खिलाड़ियों का धर्मशाला होटल पहुंचने पर भी एचपीसीए के पदाधिकारियों ने फूल मालाओं के साथ शानदार स्वागत किया। आज टीम इंडिया व साउथ अफ्रीका के खिलाडी आराम करेंगे, जबकि बुधवार को टीम इंडिया के खिलाड़ी सुबह 10 बजे से 1 बजे तक व साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक एचपीसीए मैदान में अभ्यास करेंगे। 13 मार्च को दोनों टीमें सुबह 11 बजे विशेष विमान से गगल हवाई अड्डा से लखनऊ के लिए उड़ान रवाना होगी
