जिला कांगड़ा में पुलिस थाना धर्मशाला के तहत धर्मशाला शहर के साथ लगते गांव सुधेड़ में एक व्यक्ति का सिर कटा शव मिलने का मामला सामने आया है। इसके बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान जसविंद्र उर्फ लांबू उम्र 29 साल निवासी सुधेड़ के रूप में हुई है। जसविंद्र का सिर और धड़ दोनों अलग-अलग जगह मिले हैं। हालांकि यह हत्या है या हादसा इस बात पर फिलहाल कोई पुष्टि नहीं हुई है।
जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम जसविंद्र और उसके कुछ साथियों ने चीलगाड़ी के जंगल में पार्टी की थी। उसके बाद सोमवार सुबह उसका सिर कटा शव सुधेड़ में एचआरटीसी वर्कशॉप के पास बरामद हुआ है। इस बात की सूचना पुलिस के दी गई। पुलिस टीम मौके पर घटनास्थल पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है। वहीं, पुलिस ने शक के आधार पर जसविंद्र के एक साथी को भी हिरासत में लिया है।