धर्मशाला.में कल यानि 12 मार्च को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले वन-डे मैच से पहले धर्मशाला में मौसम ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. दोनों टीमों के अभ्यास सत्र समाप्त होने के बाद कुछ देर पूर्व ही बारिश शुरू हो गई है. जिससे मैदान में पिच सहित बाहरी हिस्से को कवर कर दिया गया है. पहले बूदांबांदी के साथ शुरू हुआ. मौसम का रंग अब तेवर दिखाने लगा है. जिसके चलते बारिश तेज हो गई है. बारिश के कारण मैदान में कवर के उपर पानी ही पानी नजर आ रहा है.
मौसम के इस मिजाज से मैच पर संकट के बादल छाने लगे हैं. हालांकि एचपीसीए के पिच क्यूरेटर सुनील चौहान का कहना है कि उनके पास मैदान को 20 मिनट के अंदर सुखाने की क्षमता वाले उपकरण हैं. जिनमें हाई पावर सुपर सोकर मौजूद हैं लेकिन उसके लिए बारिश का रूकना जरूरी है. अगर मौसम विभाग की मानें तो कल भी मौसम खराब रहने वाला है. बारिश और ओलावृष्टि की उममीद है. गौर हो कि इससे पूर्व भी बीते साल 15 सितम्बर को दक्षिण अफ्रीका के साथ ही टी-20 मैच बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था.