धर्मशाला से नगवाई मंडी लौटे खेमराज ने अपने आप को खेत मे अस्थाई टैंट लगाकर किया होमं क्वॉरेंटीन,खेम राज समाज के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए बाहरी राज्यों से घर लौटने वालों को भी ये संदेश दे रहा कि परिवार औऱ समाज को कोरोना वायरस के खतरे में न डाले,प्रशासन/पंचायत से अपनी ट्रैवल हिस्ट्री न छुपाएं, सरकार के दिशा निदेशों का पालन करें।
