फिलहाल मंत्रिमंडल विस्तार टलने के बाद आज सोमवार को चीफ व्हिप विधानसभा नरेंद्र बरागटा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से उनके निवास स्थान ओकओवर में मिले. दोनों नेताओं की बंद कमरे में मुलाकात हुई. सूत्रों से भी जानकारी मिल रही हैं कि बरागटा को भी स्पीकर की कुर्सी से बीजेपी नवाज सकती है. वैसे तो स्पीकर की रेस में मंत्रियों में सुरेश भारद्वाज, राजीव सैजल के नाम भी चर्चा में हैं. विधायकों में कर्नल इंद्र सिंह, नरेंद्र बरागटा सरीखे नेताओं के नाम चर्चा में हैं.
