नारकंडा में कार गिरी, महिला की मौत,तीन घायल

नारकंडा में कार गिरी, महिला की मौत,तीन घायल

नारकंडा।

जानकारी के मुताबिक नारकंडा के MKC Apple Market के पास एक कार न HP 06A 8111 दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, जिसमें अमी चन्द (40) S/o चेत राम VPO भुटठी, कनिका (18) D/o कृष्ण चन्द VPO भुटठी, लक्ष्य (8) S/o मुनीश VPO कोटगढ़, घायल हो गए हैं जिन्हें कुमारसेन अस्पताल को भेजा गया है। इस हादसे में एक महिला अंजू (30) W/ o मुनीश VPO कोटगढ़ की मृत्यु हो गई है । पुलिस मौका पर है । मामला दर्ज कर लिया गया है,जाँच जारी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *