ऊना
हिमाचल के ऊना जिले के लिए शुक्रवार का दिन भी बड़ी राहत वाला रहा। कोरोना की जांच के लिए भेजे गए कुल 141 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। खास बात यह है कि पिछले दिनों कोरोना संक्रमित व्यक्ति के सीधे संपर्क में आए औऱ फिर खुद होंम आइसोलेट हो गए थे उनका कोरोना टेस्ट हुआ और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। अग्निहोत्री का सैंपल गुरुवार को लिया गया था, जिसे आज कुल 141 सैंपल में शामिल किया गया था। गौरतलब है की मुकेश अग्निहोत्री पिछले दिनों हीरानगर में हुए एक निधन पर शोक व्यक्त करने गए थे।