जनप्रतिनिधि के नाते अपनी भूमिका निभाते हुए एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आने की आशंका है। हालाँकि सोशल दूरी बरक़रार थी, और मैं पूर्ण तरह स्वस्थ महसूस कर रहा हूँ, लेकिन समाज के प्रति अपनी ज़िम्मेवारी का निर्वाहन करते हुए खुद को आगामी सूचना तक घर पर isolate किया है।
बताया जा रहा है कि जिला ऊना के हरोली विधानसभा क्षेत्र के ही पंजाब पुलिस के जवान के संपर्क में नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री आये थे. पंजाब के माहिलपुर में तैनात पुलिस कर्मी अब कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. पुलिस कर्मी अधिकतर घर से ही डयूटी के लिए आता जाता है. हालांकि, मुकेश अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर बताया है कि जिस दिन उनकी उससे मुलाकात हुई थी, उनकी सोशल दूरी बरकरार थी, लेकिन नियमों का पालन करते हुए उन्होंने खुद को सेल्फ होम आइसोलेट कर लिया है.