शिमला। शिमला में होम क्ववारंटाइन में दम तोड़ने वाली महिला की कोरोना रिपोर्ट आ गई है। महिला का सैंपल नेगेटिव पाया गया है। बता दें कि शिमला के आईजीएमसी में आज एक महिला ने दम तोड़ दिया। उसे सांस लेने में दिक्कत आ रही थी, जिसके चलते उसे आज सुबह अस्पताल लाया गया था। वह पिछले कल ही परिवार सहित एक टैक्सी में सवार होकर पंजाब के पटियाला से शिमला लौटी थी। उसके बाद से वह शिमला की रेलवे कालोनी स्थित अपने घर पर होम क्वारंटाइन चल रही थी। घर में उसकी तबीयत बिगड़ी और उसे आईजीएमसी ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
