गिरिडीह. झारखंड
झारखंड के गिरिडीह जिले के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र में पति-पत्नी के विवाद का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घरेलू विवाद में पत्नी ने पति के प्राइवेट पार्ट पर ब्लेड मार दिया. आनन-फानन में पति को बगोदर स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक इलाज देकर उसे रिम्स के लिए रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों और स्थानीय लोगों के मुताबिक पति का प्राइवेट पार्ट 60 फीसदी तक कट गया है.
घायल पति ने बताया कि पत्नी उसके साथ नहीं रहना चाहती है. दो दिन पहले वह मायके से लौटी और फिर जाने की जिद करने लगी. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ. झगड़ा इतना बढ़ा कि पत्नी ने पति के प्राइवेट पार्ट पर ब्लेड से हमला कर दिया. इससे पति बुरी तरह से जख्मी हो गया. इधर, मामले को लेकर पत्नी ने कहा कि वह परीक्षा देने के लिए फिर से मायके जाना चाहती थी. लेकिन मना करने पर रुक गई.बगोदर थाना प्रभारी ने बताया कि पति को घायल हालत में अस्पताल में ले जाया गया. पूछताछ में उसने बताया कि पत्नी ने उसका प्राइवेट पार्ट ब्लेड से काट दिया. यहां पर प्राथमिक इलाज देकर उसको रिम्स भेज दिया गया है. आगे मामले में छानबीन जारी है. पत्नी से भी पूछताछ की जाएगी.घटना की खबर मिलते ही बगोदर में अस्पताल के पास लोगों की भीड़ जुट गई. जानकारी के मुताबिक बुधवार रात दोनों में विवाद हुआ, जिसके बाद पत्नी ने गुस्से में इस कांड को अंजाम दिया. पति की हालत स्थिर बताई गई है. घटना पर पति और पत्नी के परिवारवालों ने चुप्पी साध ली.