पालमपुर : कोरोना वाईरस के चलते 16 मार्च को होने वाले Driving Test  रद्द

पालमपुर : कोरोना वाईरस के चलते 16 मार्च को होने वाले Driving Test रद्द


उप मंडल दंडाधिकारी पालमपुर उपरोक्त आदेशों के क्रमवार ये सूचित किया जाता है कि 16 मार्च को होने वाले Driving Test को रद्द किया जाता है। उन्होंने कहआ कि करोना वाइरस का प्रकोप फैला है तथा धीरे धीरे ये महामारी की और बढ रहा है ।
कोरोना वायरस के बचाव हेतु प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों की अनुपालना में यह आदेश दिया जाता है कि उपमंडल पालमपुर के किसी भी क्षेत्र में प्रस्तावित किसी भी रैली, सहभोज, राजनैतिक एवम सामाजिक जमघट, कुश्ती, छिंज ,मेले आदि को आगामी आदेशों तक निरस्त किया जाए । पूर्व में ऐसे आयोजनों हेतु प्रदत किसी भी आज्ञा पत्र को तुरंत प्रभाव से निरस्त किया जाता है । सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवम क्षेत्र की प्रबुद्ध जनता से इस बारे सहयोग की अपेक्षा की जाती है । याद रखें कोरोना का कोई भी ज्ञात इलाज उपचार नहीं है एवं बचाव ही एकमात्र निदान है । कृपया अपने एवम अपने परिवार की सुरक्षा की अहमियत को समझें
सभी शिक्षण संस्थान भी 31 मार्च 2020 तक बंद रहेंगे।
एक जागरूक व ज़िम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाएँ तथा कुछ समय के लिए किसी भी तरह के आयोजनो को स्थगित करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *