हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के पावंटा के दवा उद्योग में काम करने वाली युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। युवती ने निजी लैब में जांच करवाई है। बताया जा रहा है कि युवती लखनऊ की रहने वाली है। 22 मार्च तक उसने फैक्ट्री में काम किया है। एक और लड़की रहती उसके साथ रहती है। जिला प्रशासन पुष्टि करने के लिए युवती के सैंपल कसौली लैब में जांच के लिए भेजे हैं। शाम तक इसकी रिपोर्ट आ जाएगी।युवती और उसके साथ रहने वालीअन्य लड़की को नाहन अस्पताल में आईसोलेशन में रखा गया है। डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने बताया कि पता चला है कि युवती ने निजी लैब में जांच करवाई है जहां उसका सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। प्रशासन ने दोबारा सैंपल लेकर कसौली लैब में जांच के लिए भेजा है।
