शिमला/कूल्लू
हिमाचल प्रदेश में जारी कोरोना वायरस के कहर आज प्रदेश भर में इस गंभीर महामारी के कारण कुल 6 लोगों की मौत दर्ज की गई। वहीं, प्रदेश भर में अबतक कोरोना संक्रमण के कुल 48 नए मामले रिपोर्ट किए जा चुके हैं। जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर कुल्लू जिला में पहुंचे 17 सरकारी कर्मचारी भी शामिल हैं।
कोरोना पॉज़िटिव पाए गए इन सरकारी कर्मियों में 3 पुलिस के जवान,1 सीआईडी का जवान 2 पर्यटन विभाग के कर्मचारी,11 सचिवालय से आए ड्राइवर शामिल हैं। पीएम कार्यक्रम में कोविड 19 प्रोटोकॉल के मुताबिक सभी को कोरोना टेस्ट करवाना अनिवार्य है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा पीएम ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों का कोरोना टैस्ट करवाया जा रहा है। सीएमओ कुल्लू डॉक्टर सुशील चंद्र शर्मा ने पुष्टि करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के दिशा व निर्देश पर प्रशासन से लिस्ट के हिसाब कोरोना सैम्पलों की जांच की जा रही है।