हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के वैसे तो लाखों समर्थक और दीवाने हैं , परन्तु उनका एक ऐसा भी दीवाना है, जिसने वीरभद्र का टैटू ही अपनी छाती पर गुदवाया है। शिमला के कोटगढ़ के रहने वाला 23 वर्षीय युवक पंकू है उसने कहा कहा कि मैं पूर्व मुख्यमंत्रीवीरभद्र सिंह को अपना आदर्श मानता हू पंकू टैटू गुदवानेके बाद वीरभद्र सिंह से मिलने उनके निजी आवास होलीलॉज पहुंचा, पँकु ने वीरभद्र सिंह को टैटू भी दिखाया और उनका आशीर्वाद लिया।
पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के साथ ली गई पँकु की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। पंकू ने कहा कि मैने अपनी छाती पर पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का टैटू 3200 रुपए में गुदवाया हैं। पंकू ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह लोगों के दिलों में राज करते हैं, मैं भी उनका दीवाना हू इसलिए उसने अपने छातीपर टैटू गुदवाने का निर्णय लिया। पंकू का कहनाहै वीरभद्र सिंह युवाओं के लिये प्ररेणास्त्रोत हैं उन्होंने हिमाचल प्रदेश के विकास में बहुमूल्य योगदान दिया है इसलिए प्रदेश में उनका हर कोई दीवाना है मैं भी उनका दीवाना हूँ