भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शशि दत्त ने कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के दूरदर्शिता और समय पर लिए गये निर्णयों के कारण हिमाचल प्रदेश ने राहत की सांस ली है अतः भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री की कोविड 19 से लड़ने की रणनीति की भूरी भूरी प्रशंसा करती है । मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सही समय पर लॉक डाउन लगा कर तथा प्रदेश के बाहर के पर्यटकों को समय रहते प्रदेश को छोड़ने का निर्देश जारी करने के साथ ही प्रदेश की जनता को कोरोना से लड़ाई के लिए तैयार कर दिया था।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने इस लॉक डाउन के समय कई बार कठोर निर्णयों को ले कर जनता को इस महामारी से बचाये रखने में कामयाबी हासिल की है। तब्लीकि जमात के जो लोग सामने नही आ रहे थे उनके खिलाफ सख्त कार्यावाही भी करनी पड़ी तो की परन्तु प्रदेश को कोरोना से बचाने के लिए अभेद्य दीवार खड़ी की जिसके लिए मुख्यमंत्री बधाई के पात्र है ।
शशि दत्त ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री के दिशा निर्देशों का प्रदेश की जनता ने अक्षरशः पालन किया और इस महामारी से प्रदेश को बचाने में भरपूर सहयोग किया जिसके लिए प्रदेश की जनता का भी भारतीय जनता पार्टी धन्यबाद करती है। और साथ के साथ कोरोना की लड़ाई को लड़ने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल कर प्रदेश की जनता को सुरक्षित करने में अहम योगदान देने वाले हमारे योद्धा डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिस के लोग, व प्रशासनिक अधिकारियों का भी भारतीय जनता पार्टी हृदय से धन्यबाद करती है।
प्रदेश प्रवक्ता शशि दत्त ने कहा कि यह अत्यधिक दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस इस संकट की घड़ी में भी सकारात्मक सहयोग न कर के राजनीति करती रही कभी लॉक डाउन पर सवाल खड़े करना तथा कभी प्रदेश की जनता में निराशा का वातावरण तैयार करने की चेष्टा करना ही कांग्रेस का काम रहा है जो कि निन्दनीय है। प्रदेश के मुख्यमंत्री के अनथक प्रयत्नों के कारण आज प्रदेश कोरोना की लड़ाई मैं सुरक्षित महसूस कर रहा है जबकि तब्लीकि जमात के कुछ लोगों ने हिमाचल में घुस कर वातावरण को खराब करने का प्रयास किया जो कि समय रहते संभाल लिया गया। कांग्रेस के किसी भी नेता का कोई भी बयान तब्लीकि जमात के ऊपर नही आया जो कि कांग्रेस के तब्लीकि जमात के प्रति प्रेम को दर्शाता है।
शशि दत्त ने कहा है कि कांग्रेस इस संकट की घड़ी में राजनीति छोड़ कर सकारात्मक सोच का परिचय दें तथा प्रदेश की जनता के साथ साथ इस लड़ाई को लड़ रहे कोरोना वॉरियर्स और प्रदेश की सरकार का सहयोग दे वरना प्रदेश की जनता सब देख रही है और आने वाले समय में कांग्रेस को माकूल जवाब देगी।
