इस बजट की चर्चा में पक्ष और विपक्ष के 50 लोगो ने अपनी बात रखी, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने बजट को दिशाहीन बताया लेकिन ऐसा नही है लेकिन हमने प्रदेश की जनता योजनाओं को पहुंचाने का प्रयास किया है इस बात को प्रदेश की जनता ने स्वीकारा हैं हमने 2लाख 76 हजार परिवारो को गैस कनेक्शन दिए है लेकिन 50 वर्ष तक विपक्षी पार्टी ने गरीबों का दर्द नही समझा, हमने प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को स्वाबलंबन योजना से जोड़ा, कौशल विकास भत्ता 65522 लोगो को दिया
68222 को स्वास्थ्य स्किम से 65 करोड़ ख़र्च किये 37 करोड़ मुख्यमंत्री राहत कोष से दिए एक साल में तीनो योजनाओं में 125 करोड़ ख़र्च किये
5 लाख 74 हजार लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत लाभान्वित किया
189 जनमंच प्रदेश में दो साल में किये 47848 शिकायते आयी 43548 का निपटारा किया
सीएम हेल्पलाइन से 37990 शिकायतें आयी जिनका निपटारा किया
सवर्ण जयंती वर्ष चल रहा है प्रदेश का नई योजनाएं शुरू की अनुसूचित जाति के 5100 मकान, 3100 मुख्यमंत्री योजना के तहत मकान 10000हजार मकान प्रदेश में बनाने का लक्ष्य है प्रदेश में रोड कनेक्टिविटी के तहत जल्द 25 नेशनल हाईवे पर काम शुरूहोने वाले हैं प्रदेश में 5 हेलीपोर्ट बनाने वाले हैं नए एयरपोर्ट के 1013 करोड़ का प्रावधान बजट में किया है पोष्टिक आहार के लिए योजना शुरू की 20 करोड हींग केसर योजना में बजट प्रावधान है हमारी सरकार को विरासत में 47906 करोड़ का कर्ज मिला है
हमने 1617 करोड़ कम कर्ज़ लिया हम कर्जा निर्धारित सीमा के तहत लिया पूर्व भाजपा धूमल सरकार में पांच साल में 7465 करोड़ कर्ज़ लिया पूर्व कांग्रेस वीरभद्र सरकार ने 19195 करोड़ पांच साल में कर्ज लिया,
अबकी बार बजट है 49131 का प्रसावित हैं दो साल में हमारी सरकार को 30524 करोड़ अनुदान केंद्र से मिला है और राशि भी मिलने की सम्भावना हैं हमारी सरकार रिसोर्स जुटाने का प्रयास कर रहे है एक्ससाइज पर 2020-2021 में 1840 करोड़ का लक्ष्य हैं दिहाड़ी मजदूर की दिहाड़ी बड़ाई हमारी सरकार में क्राइम घटा है सडक दुर्घटनाए भी घटी हैं महिलाओं के साथ अपराध के मामले घटे है हम प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था का प्रयास कर रहे हैं सभी योजनाएं प्रदेश हित बजट में है
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के जबाब से असंतुष्ट विपक्ष ने सदन से वाकआउट कर दिया नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पूर्व मुख्यमंत्रीयो के वक्त लिए कर्जे गिना रहे हैं लेकिन अपने समय लिए कर्ज़ की बात नही कर रहे वितीय प्रबंधन ठीक नही है ये डबल इंजन की ये सरकार फेल है केंद्र से इनको कोई सहायता नही मिल रही इसलिए ये फेल सरकार हैं