हिमाचल प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र के दूसरे दिन प्रश्नकाल के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री में पहले ही सवाल पर सदन में तीखी नोकझोंक हो गई। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मुकेश अग्निहोत्री को भाषा सुधारने और बगल में बैठे पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह से कुछ सीखने की सलाह दी। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हम किसी से नहीं डरते।
कांग्रेस विधायकों ने सदन में नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद विपक्ष ने सदन से वाकआउट कर लिया। हालांकि कांग्रेस विधायक सदन से बाहर नहीं गए और कुछ ही सेकेंड में गैलरी से वापस आ गए। इसके बाद स्पीकर के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई। विपक्ष ने स्पीकर के चुनाव के लिए अपना कोई उम्मीवार नहीं दिया।