FRIDAY 27 Mar2020
शिमला
हिमाचल में आज भी कोरोना वायरसका कोई मामला सामने नहीं आया है। वहीं, एक राहत भरी खबर यह है कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज, अस्पताल टांडा में उपचाराधीन दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से लंज के युवक की रिपोर्ट नेगेटिव हो गई है। कल दोबारा सैंपल की जांच होगी। कल भी रिपोर्ट नेगेटिव आई को मरीज को छुट्टी दे दी जाएगी। मरीज की कोरोना वायरस की रिपोर्ट नेगेटिव आने की पुष्टि अतिरिक्त मुख्य सचिव (हेल्थ) आरडी धीमान ने की है। मरीज ठीक हो रहा है। बता दें कि टांडा में सिंगापुर से लौटा लंज का युवक और दुबई से लौटी शाहपुर की महिला उपचाराधीन है।