भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की पत्नी मल्लिका नड्डा, उनके पिता, कुक, ड्राइवर समेत काम करने वाले स्टाफ के 10 सदस्यों के लिए कोरोना सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। बीते दिन एक सैनिक दूल्हा कोरोना पॉजिटिव आया था। दूल्हे की बहन नड्डा के घर की केयरटेकर है। एहतियातन तौर पर इनके सैंपल लिए गए हैं। इसकी पुष्टि झंडूता एसडीएम विकास शर्मा ने की है।
हमीरपुर जिले में चार महिलाओं समेत कुल आठ और लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जबकि एक 77 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक सहित दो लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ भी हुए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि आठ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पॉजिटिव पाए गए सभी लोग पहले से ही गृह संगरोध में रह रहे थे।
