बीजेपी अध्यक्ष बिंदल के प्रदेश कार्यसमिति, पूर्णकालिक विस्तारक,संयोजकों की  घोषणा की,जानिए कौन कौन  है

बीजेपी अध्यक्ष बिंदल के प्रदेश कार्यसमिति, पूर्णकालिक विस्तारक,संयोजकों की घोषणा की,जानिए कौन कौन है

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ० राजीव बिन्दल ने प्रदेश कार्यसमिति के स्थाई आमंत्रित सदस्यों , पूर्णकालिक विस्तारकों , सह मीडिया प्रभारी व प्रकोष्ठों के संयोजकों व सह संयोजकों की घोषणा की है जिसमें : जगत प्रकाश नड्डा , राष्ट्रीय अध्यक्ष ( बिलासपुर ) , जयराम ठाकुर , मा० मुख्यमंत्री ( सिराज ) , प्रो० प्रेम कुमार धूमल , पूर्व मुख्यमंत्री ( सुजानपुर ) , शांता कुमार , पूर्व मुख्यमंत्री ( पालमपुर ) , अनुराग ठाकुर , केन्द्रीय राज्य मंत्री ( हमीरपुर ) , महेन्द्र सिंह ठाकुर , सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य मंत्री ( धर्मपुर ) , सुरेश भारद्वाज , शिक्षा मंत्री ( शिमला ) , सरवीण चौधरी , शहरी विकास मंत्री ( शाहपुर ) , डा० रामलाल मारकण्डा , कृषि मंत्री ( लाहौल स्पिति ) , विरेन्द्र कंवर , ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री ( कुटलैहड ) , विक्रम ठाकुर , उद्योग मंत्री ( जसवां प्रागपुर ) , गोविन्द ठाकुर , परिवहन एवं वन मंत्री ( मनाली ) , डा0 राजीव सहजल , सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ( कसौली ) , सतपाल सिंह सत्ती , पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ( ऊना ) . रामस्वरूप शर्मा , सांसद ( जोगिन्द्रनगर ) , नरेन्द्र बरागटा , विधायक ( जुब्बल कोटखाई ) , वीरेन्द्र कश्यप , पूर्व सांसद ( सोलन ) , डा0 राजीव भारद्वाज , चेयरमैन , कांगड़ा को – ऑपरेटिव बैंक ( नुरपूर ) , सुखराम चौधरी , विधायक ( पांवटा साहिब ) , विजय अग्निहोत्री , पूर्व विधायक ( नादौन ) , गणेश दत , चेयरमैन हिमफैड ( शिमला ) , कपिल देव सूद ( शिमला ) , महेश्वर सिंह ( कुल्ल ) , हंसराज ( चुराह ) को स्थाई आमंत्रित सदस्य बनाया गया है । इसी प्रकार संसदीय पूर्णकालिक विस्तारकों में प्रियव्रत शर्मा को शिमला संसदीय क्षेत्र अक्षय भरमौरी को हमीरपुर संसदीय क्षेत्र , रामप्रकाश पटियाल को कांगड़ा संसदीय क्षेत्र तथा सुरेश शर्मा को मण्डी संसदीय क्षेत्र का पूर्णकालिक विस्तारक लगाया गया है । डा० बिन्दल ने रजत ठाकुर ( धर्मपुर ) जिला सुन्दरनगर को प्रदेश सह मीडिया प्रभारी बनाया है । इसी तरह अंशुल बंसल को कानून एवं विधिक विषयक विभाग का प्रदेश संयोजक , रमेश चोजड़ को व्यापार प्रकोष्ठ का प्रदेश संयोजक , विनय शर्मा को पर्यटन प्रकोष्ठ का प्रदेश संयोजक तथा विवेक डोगरा को सह संयोजक तथा नवीन शर्मा को पंचायतीराज प्रकोष्ठ का प्रदेश संयोजक बनाया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *