बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बिंदल ने प्रवक्ताओं और सह मीडिया प्रभारियों की  नियुक्ति की,

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बिंदल ने प्रवक्ताओं और सह मीडिया प्रभारियों की नियुक्ति की,

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिन्दल ने आज प्रदेश प्रवक्ताओं व सह मीडिया प्रभारियों की सूची भी जारी कर दी है। इस सूची में बलदेव तोमर (सिरमौर) प्रो0 राम कुमार (ऊना), उमेश शर्मा (कांगड़ा), विनोद ठाकुर (हमीरपुर), 5) अजय राणा (सुन्दरनगर) तथा शशि दत (चौपाल) को प्रवक्ता के पद पर नियुक्त दी है।पर्वक्ताओं के अलावा सह-मीडिया प्रभारी के पद पर नरेन्द्र अत्री (हमीरपुर), करण नंदा (शिमला), सुमित शर्मा (ऊना) तथा अमित सूद (कुल्लू) को तैनात किया गया है। तथा चेतन बरागटा को एक बार फिर आई0टी0 प्रकोष्ठ का प्रदेश संयोजक बनाया गया है तथा राजपाल सिंह को प्रशिक्षण प्रकोष्ठ का प्रदेश संयोजक एवं विस्तारक व्यवस्था का पालक नियुक्त किया है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश कार्यसमिति के स्थाई आमंत्रित सदस्यों, कार्यसमिति सदस्यों तथा प्रकोष्ठों के संयोजकों की घोषणा बाद में की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *