ऑडियो वायरल मामले में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल ने नड्डा को भेजा इस्तीफा
हिमाचल भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। डॉ. राजीव बिंदल ने अपना इस्तीफा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेज दिया है। डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि बीते दिनों स्वास्थ्य निदेशक के ऑडियो वायरल मामले में भाजपा पर उंगलियां उठाई गईं। इसी से आहत होकर वे इस्तीफा दे रहे हैं।
इस्तीफे में उन्होंने लिखा है कि भाजपा का इस प्रकरण से कोई लेना देना नहीं है। इस कथित भ्रष्टाचार की जांच होनी चाहिए और किसी पर कोई भी दबाव न डाला जाए। इस्तीफा देने के बाद प्रदेश में राजनीतिक हलचल शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कुछ देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके स्थिति स्पष्ट करेंगे।
