बड़ी दुःखद खबर :हिमाचल में कोरोना से तीसरी मौत,हमीरपुर के मरीज़ ने दम तोड़ा

बड़ी दुःखद खबर :हिमाचल में कोरोना से तीसरी मौत,हमीरपुर के मरीज़ ने दम तोड़ा

हिमाचल में कोरोना से तीसरी मौत

हमीरपुर। आज प्रदेश में तीसरे कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। हमीरपुर जिले के भोटा से नेरचौक मेडिकल कॉलेज मंडी रेफर एक 52 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की मौत हो गई। विशेष सचिव स्वास्थ्य निपुण जिंदल ने इसकी पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार मृतक पांच मई को दिल्ली से लौटा था और नौ मई को इसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। व्यक्ति दिल्ली की आजादपुर मंडी में चाय की दुकान चलाता था।

प्रदेश में अब कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 33 है। राज्य में अब तक 75 कोरोना पॉजिटिव मामले आ चुके हैं। तीन कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। 35 लोग स्वस्थ होकर घर चले गए हैं। चार लोग हिमाचल से बाहर चले गए हैं। राज्य में अब तक 28196 लोगों को निगरानी में रखा गया। इनमें से 8189 ने 28 दिनों की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है और स्वस्थ हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *