ज़िला मीडिया प्रभारी ने कहा विरोधी मानसिकता वाले कांग्रेसीयों ने कोरोना योद्धाओं को भी नहीं छोड़ा
हमीरपुर 18 मई 2020
हमीरपुर भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी अंकुश दत्त शर्मा ने आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में कांग्रेस पार्टी के नेताओं पर स्वार्थ की एवं जनविरोधी राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा भारत को नए आत्मनिर्भर देश की राह पर आगे बढ़ाना कांग्रेस को रास नहीं आ रहा है। कांग्रेस के लोग केंद्र सरकार के राहत पैकेज को अच्छी तरह नहीं समझ पाए हैं जबकि हकीकत तो यह है कि इस राहत पैकेज में कोविड-19 दोरान बुरी तरह प्रभावित हुए समाज के हर एक वर्ग को राहत प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार ने बीस लाख करोड रुपए जारी किए हैं।
जिला मीडिया प्रभारी ने कहा कि दादी से पड़पोते तक गरीबी हटाओ का नारा देने वाली पार्टी के राष्ट्रीय नेता का सड़क पर बैठे मजदूरों संग फोटो खिंचवाने की नौटंकी भी अब्बल दर्जे की है। कोविड संकट की समस्याओं से जूझ रहे मजदूरों के संग फोटो खिंचवा कर उनकी भावनाओं से खिलवाड़ करने वाले लोगों को और नहीं तो कम से कम ऊपर वाले से डरना चाहिए।
जिला मीडिया प्रभारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता सदैव झूठ की और विरोध की राजनीति करते हैं। अपनी इसी विरोधी मानसिकता के चलते कांग्रेसी नेता कोरोना योद्धाओं को भी अपने विरोध का शिकार बना रहे हैं। कांग्रेसी नेताओं द्वारा निरंतर सरकार प्रशासन और अब तो कोरोना वीरों को भी टारगेट बनाकर हतोत्साहित करने के मामले सामने आए हैं। कांग्रेसी चाहे जितनी कोशिश कर ले देश की जनता चट्टान की तरह सरकार प्रशासन और करुणा वीरों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।