कोरोना वायरस से पीड़ित एक बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया है। 74 साल का यह बुजुर्ग जर्मनी से लौटा था। मृतक की पहचान गांव पठलावा निवासी बलदेव चंद पुत्र जगननाथ के रूप में हुई है। बलदेव जर्मनी से वापस लौटते समय इटली में दो घंटे के लिए रुका था।पठलावा पहुंचने के बाद बुजुर्ग की छाती व सीने में दर्द हुआ जिसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर उसकी मौत हो गई। शक के आधार पर उसके ब्लड सैंपल लिए थे, जिस में कोरोनावायरस का पुष्टि हुई है।
हलांकि बुजुर्ग के शव को अंतिम संस्कार के लिए उसके परिजनों को सौंप दिया है लेकिन पठलावा गांव के पूरी तरह से सील कर दिया है। बुजुर्ग की मौत के साथ देश में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 4 हो गई है। वहीं, देश में अब तक 180 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके है