ऊहल विद्युत प्रोजेक्ट में हुआ हादसा, लोड बढ़ाने के कारण हुई घटना
मंडी जिले के जोगिन्दरनगर में स्थित ऊहल पन विद्युत प्रोजेक्ट के पावर हाउस में देर रात एक बड़ा हादसा हुआ है । आठ मेगावाट बिजली उत्पदान शुरू कर हमीरपुर के मट्टन सिद्ध ग्रिड को भेजी जा रहीं थी ।
एक घंटे के बाद लोड बढ़ा कर 8 से 16 मेगावाट करने के दौरान प्रोजेक्ट के पेन स्ट्रोक में ब्लास्ट हो गया । इस दौरान वहां मौजूद कर्मियों ने किसी तरह अपनी जान बचायी । ब्लास्ट के बाद पावर हाउस में पानी और मिट्टी भर गया है ।
बताया जा रहा है कि इस दौरान किसी कर्मी ने वाल्व को बंद किया । लेकिन तब तक नुकसान हो चुका था । इस घटना में करोड़ो के नुकसान का आंकलन किया जा रहा है ।