मंडी
ये मामला कोटली #विकासखंडसदर मंडी का है …
वृद्ध बुजुर्ग विधवा महिला #हिम्मीदेवी (उम्र 61)पत्नी स्वर्गीय किशन चंद और अनुसूचित जाति से संबंध रखती है, इनके पति की मृत्यु 15 वर्ष पहले हो गई थी… और इनका एक पुत्र है जिसका दिमागी संतुलन ठीक नहीं है, और 7- 8 सालों से उसकी भी कोई खबर नहीं है और घर पर यह अकेली नारी है… हिम्मी देवी का 2 कमरों का पुराना #पुश्तैनीकच्चा_मकान था. जोकि बीते सोमवार (10 अगस्त को रात) के समयवह यह वृद्ध बुजुर्गों विधवा महिला मजबूरन #गौशालामेंरहने और #सोनेकोमजबूर है और #पशुओं की भांति जीवन व्यतीत कर रही है….
और हमने बहुत बार स्थानीय पंचायत को इस बारे में भी अवगत करवा चुके हैं, लेकिन हर बार हमारी आवाज को अनसुना कर दिया जाता था और आज पंचायत की अनदेखी का शिकार इस अत्यंत गरीब बुजुर्ग महिला को होना पड़ा…
अत्यंत गरीब एवं बुजुर्ग और विधवा होने के बावजूद भी इनको IRDP की सूची में भी सम्मिलित नहीं किया गया है और जिस वजह से यह बुजुर्ग महिला मूलभूत अधिकारों से वंचित रह गई और पशुओं भरी जिंदगी जीने पर मजबूर है…
● वहां की स्थानीय ग्राम पंचायत जिनकी अनदेखी का शिकार इस महिला को होना पड़ा और IRDP की सूची से वंचित कर दिया गया…????
● क्या IRDP सूची में एकल नारी एवं अत्यंत गरीब वृद्ध बुजुर्ग #विधवा महिला नहीं आएगी तो कौन आएगा….????
● और आज इस वृद्ध महिला का आशियाना गिर गया और गौशाला पर रहने को मजबूर है आखिर इसके लिए दोषी कौन है…????
● आखिर पंचायत प्रतिनिधि इसीलिए चुने जाते हैं की उस पंचायत क्षेत्र में कोई भी ऐसा गरीब परिवार है तो उसके उत्थान और विकास के लिए कार्य कर सके……????
● अगर इस तरह सभी पंचायतों में कार्य होने लगेंगे तो ,भविष्य में गरीबों की कौन सुनेगा…????
● आज ग्राम पंचायत की लापरवाही के चलते इस महिला को पशुओं भरी जिंदगी जीने पढ़ रही है आखिर दोषी कौन. ???
● इस भारी बरसात के मौसम में क्या जब तक प्रशासन से कोई इस महिला को मदद नहीं मिल जाती इसको क्या गौशाला में ही रहना पड़ेगा…???
आखिर इसके लिए दोषी कौन…?????
अपनी राय अवश्य रखें…??
अगर ग्राम पंचायत है इस तरह की कार्यप्रणाली अपनाती रही तो हमारे इन गरीब लोगों को कभी भी इनके अधिकार और इनकी हकों को नहीं मिल सकते….
यदि आप में से कोई भी इस वृद्ध बुजुर्गा असहाय विधवा महिला की मदद करना चाहता है….
#आपभीदानकरकेपुण्यकमासकतेहैं… और इनका ग्रामीण बैंक कोटली का हम खाता नंबर शेयर कर रहे हैं… A.c 87181700094520 Ifsc PUNB0HPGB04 Mob 94597–22075 मंगलवार दिन के समय हमें पता चला की वहां के #राजस्व विभाग के अधिकारी वहां आए थे और रिपोर्ट बनाकर ले गए…. लेकिन अभी तक इस महिला को कोई वित्तीय सहायता उपलब्ध नहीं हुई है… यह वीडियो मंगलवार सुबह की बनाई गई है…. और इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि यह प्रशासन के पास और मुख्यमंत्री मंत्री हिमाचल प्रदेश के पास पहुंच सके…. मुख्यमंत्री का गृह क्षेत्र होने के बावजूद भी अगर इस तरह के असहाय लोगों को उनके अधिकारों से वंचित किया जाएगा तो कैसे चलेगा….
कि वृद्ध बुजुर्ग विधवा महिला को जल्द से जल्द #नया_मकान बनाने के लिए धनराशि स्वीकृत करवाने की कृपा करें ताकि यू सुरक्षित अपने आवास के अंदर रह सके…और पशुओं की भांति जीवन यापन करने से मुक्ति मिल सके……
.
.
…..
.
