महिला T 20 World Cup: जीत की हैट्रिक, वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया

महिला T 20 World Cup: जीत की हैट्रिक, वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया

ICC Women’s T20 World Cup 2020: न्यूजीलैंड को 4 रन से हराकर महिला टीम इंडिया वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। इसी के साथ टीम इंडिया चौथी बार वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची है। इससे पहले भारत ने 2009, 2010 और 2018 में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था।

इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की यह लगातार तीसरी जीत है। टीम इंडिया ने पहले ऑस्ट्रेलिया, फिर बांग्लादेश और अब न्यूजीलैंड को चारो खाने चित कर दिया है।

टीम इंडिया के 134 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 129 रन ही बना पाई। भारत की इस जीत में सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने धमाकेदार 46 रन बनाए, जबकि गेंदबाजी में टीम इंडिया की ओर से सभी का योगदान रहा। 16 साल की शेफाली के उनके शानदार प्रदर्शन के लिए लगातार दूसरी बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड हासिल हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *