डॉ मामराज पुंडीर ओएसडी शिक्षा मंत्री हिमाचल ने अपने वेतन से मुख्यमंत्री राहत कोष में अंशदान,लोगो से भी की अपील उन्होंने कहा कि मेरा सभी प्रदेश वासियों से अनुरोध है कि अपनी क्षमता अनुसार Chief Minister Relief Fund में दान करे।
सभी साथियों से अनुरोध है कि “शिखर की ओर हिमाचल” को डाऊनलोड करे। आपको दान करने का ऑप्शन मिल जाएगा।
प्रदेश के सभी कर्मचारियों से अनुरोध है सिर्फ एक दिन की सैलरी का दान करोड़ो की सहायता करने में मदद करेगा।
