मुख्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव कोरोना पॉजिटिव,

मुख्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव कोरोना पॉजिटिव,

शिमला।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के प्रधान निजी सचिव डॉ. आरएन बत्ता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। आरएन बत्ता को कुछ दिन से कोरोना से लक्षण थे और बुखार भी था। इसको लेकर उनका टेस्ट किया गया। रेपिड एंटीजन से किए टेस्ट में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्हें आइसोलेट कर दिया गया है। बता दें कि प्रधान निजी सचिव आरएन बत्ता मनाली दौरे के साथ सीएम जयराम ठाकुर के साथ थे और उन्हीं के साथ वापस लौटे थे। बता दें कि बंजार के एमएलए सुरेंद्र शौरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। सीएम जयराम ठाकुर उनके संपर्क में आए थते सीएम जयराम ठाकुर ने अपने आप को तीन दिन के लिए आइसोलेट किया है। अब उनके प्रधान निजी सचिव कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ऐसे में सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। क्योंकि आरएन बत्ता ऑफिस भी आए थे।

, हिमाचल में अब तक कोरोना के 36 मामले सामने आए हैं। इनमें सोलन में 21, कुल्लू में 6, शिमला में पांच, कांगड़ा में दो व बिलासपुर और चंबा में एक-एक मामला आया है। वहीं, आज अब तक 198 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। इनमें सोलन में 56, शिमला में 45, हमीरपुर में 27, सिरमौर में 21, बिलासपुर में 20, लाहुल स्पीति में 14, ऊना में सात, कुल्लू में चार, चंबा व किन्नौर में दो-दो पॉजिटिव आए हैं। हिमाचल में आज तीन की जान गई है। इसमें कांगड़ा में दो और बिलासपुर में एक की जान गई है। हिमाचल में कुल आंकड़ा 16069 पहुंच गया है। अभी 2991 एक्टिव केस हैं। अब तक 12835 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना मृत्यु का आंकड़ा 222 पहुंच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *