हिमाचल कांग्रेस द्वारा 12 करोड़ का बिल बनाकर हाईकमान को भेजने के सीएम जयराम ठाकुर के बयान पर कड़ा ऐतराज जताया है। यहां मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि इस बयान पर कानूनी राय ले रहे हैं, अगर जरूरी हुआ तो मानहानि का दावा किया जाएगा। कुलदीप राठौर ने सीएम जयराम ठाकुर को ऐसे आधारहीन बयानों से बचने की भी नसीहत दी। उन्होंने कहा कि बीजेपी केवल अपने ऊपर लगे आरोपों से बचने के लिए इस तरह के आरोप लगा रही है। सीएम जयराम ठाकुर ने पिछले कल शिमला में मीडिया से बातचीत में कहा था कि कांग्रेस नेताओं को कोरोना काल में किसी की मदद करते तो देखा नहीं। कांग्रेस ने बिना कुछ काम किए ही 12 करोड़ के बिल बना डाले। कांग्रेसी नेता आखिर ये पैसा कहां खर्च करना चाहते हैं।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि में कोरोना के बढ़ रहे मामले चिंता का विषय हैं। बीजेपी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। हिमाचल में बीजेपी (BJP) उस दौर में भी जनसभाएं कर रही थी। कुलदीप राठौर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने इस दौरान लोगों को हर संभव मदद की है। इस बीच हर रोज लोगों को खाना खिलाने का काम जमीनी स्तर पर बखूबी निभाया है। यह कार्य अभी भी बदस्तूर जारी है। कांग्रेस पार्टी ने इस दौरान 13 लाख 91 हज़ार की राशि जारी की है