शिमला :
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की दूसरी कोरोना रिपोर्ट भी मंगलवार दोपहर को आ गई है। इसके पहले मुख्यमंत्री की पहली कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। मंगलवार को मुख्यमंत्री की दूसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। इस बात की जानकारी उन्होंने स्वयं आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नाहन विधानसभा के विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ व शिलान्यास करते हुए दी। उन्होंने कहा कि अभी-अभी जो रिपोर्ट आई है, उसमें बताया गया है कि ये नेगिटिव है। सेल्फ क्वारंटाइन चल रहे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का सप्ताह के भीतर दूसरी मर्तबा कोरोना टेस्ट हुआ है। इससे पहले बुधवार को सीएम जयराम ठाकुर व परिजनों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई थी अब मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और उनके अधिकारियों ने कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद आज सभी ने काम शुरू कर दिया हैं
गौरतलब है कि मंडी के बीजेपी प्रवक्ता के सम्पर्क में मुख्यमंत्री के डिप्टी सेक्रेटरी कोरोना पॉजिटीव आने के बाद मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर कार्यालय के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने टेस्ट करवाने पड़े थे अब दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद आज दफ्तर खुल गए है