बरागटा ने एक महा का वेतन कोविड 19 सोलोडेरिटी रेस्पांस फड़ में दिया है। ये राशी जरूरतमंद लोगो की सहायता में काम आएगी। इस फंड में आई रकम संकट काल में आम जनता की मदद में काम आएगी।
नरेंद्र बरागटा जनसेवा के लिए जाने जाते है। उन्होंने सभी से इस फंड में उदारता से अंशदान करने की अपील की।
बरागटा ने कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम के दृष्टिगत केन्द्र सरकार ने लाॅकडाउन किया है जिसका हम सभी को एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि इस वायरस से निपटने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए है परंतु हम सभी का कर्तव्य है कि हम सरकार के निर्देशो को मानते हुए तीन सप्ताह तक एक दुसरे से दूरी बनाए रखे,अपने अपने घरो में रहे ताकि हम इस वायरस से बचे रहे।
