सोलन।
सोलन के पाइनग्रोव स्कूल मंगोटी मोड़ के समीप एक युवक शराब के नशे में ढांक में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे इलाज हेतू मारकंडेश्वर मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर ले जाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की पहचान परमेश्वर कुमार (25) पुत्र छोटे लाल निवासी गांव सेरका सियारटोली (झारखंड) के रूप में हुई है। मृतक अपने परिवार के साथ रिहायशी ढारे के समीप रहता था। सोमवार को मृतक का धर्मपुर पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंपा जाएगा।