आज अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं की विशेष ग्राम सभा का आयोजन प्रधान ग्राम पंचायत शिलांजी श्रीमति कृष्णा चौहान की अध्यक्षता मे किया गया ।सर्वप्रथम अध्यक्षा महोदया ने ग्राम सभा में उपस्थित सभी महिलाओं को विश्व महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी ।महोदया ने कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र मे अपना बहुमूल्य सहयोग दे रही हैं व अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर रही हैं उन्होंने महिलाओं के लिए सरकार द्वारा विशेष ग्राम सभा के प्रावधान के लिए सरकार का धन्यवाद किया । ग्रामसभा मे जल जीवन अभियान तथा पानी के महत्व, पानी के स्रोतो की साफ सफाई तथा गुणवता, मनरेगा व 15वां वितायोग के अनुदान से जल जीवन के कार्यो के संमिलन, रसोई घरों व गन्दे पानी के प्रबन्ध, स्तन व गर्भाशय के कैंसर व मासिक धर्म की स्वच्छता बारे, पोषण अभियान की गतिविधियों तथा जन सहभागिता बारे चर्चा की गई व भविष्य की रणनीति तैयार की गई । सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग से आए पम्प चालक क्षमा दत ने जल जीवन मिशन के बारे मे जानकारी दी । आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डा० संजीव शर्मा ने स्तन व गर्भाशय के कैंसर व मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता तथा करोना वायरस के बारे में जानकारी दी। पंचायत सचिव श्री अमर वर्मा ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओ की जानकारी दी तथा ग्रामसभा मे उपस्थित सभी सदस्यों से सहयोग की अपील की। विकास खण्ड से आए खण्ड समन्वयक एम०के० कौशल ने सरकार द्वारा महिलाओं के लिए विशेष रूप से चलाई जा रही योजनाओं तथा तथा करोना वायरस के बारे मे विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर उपप्रधान ग्राम पंचायत शिलांजी श्री जगदीश शर्मा , ग्राम पंचायत के सभी वार्ड सदस्य, महिला मण्डलो के प्रति निधि व सदस्य तकनीकी सहायक सोमदत पुष्प तथा ग्राम रोजगार सेवक रीमा गौतम मौजूद रहे।
